नासा की दूरबीन ने सात नयी आकाशगंगाओं का पता लगाया -NASA telescope detected seven new galaxies

नासा की दूरबीन ने सात नयी आकाशगंगाओं का पता लगाया

नासा की दूरबीन ने सात नयी आकाशगंगाओं का पता लगाया वाशिंगटन: खगोल वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष के काफी अंदर तक झांक कर सात नयी आकाशगंगाओं का पता लगाया है जिनका निर्माण महा विस्फोट से कुछ अरब साल पहले हुआ था।

वैज्ञानिक पहली बार अंतरिक्ष में इतनी दूर तक झांकने में कामयाब हुए हैं। खगोल वैज्ञानिकों ने नासा की हब्बल दूरबीन की मदद से सात प्रारंभिक आकाशगंगाओं का पता लगाया है जिनका निर्माण 13 अरब साल से भी पहले उस वक्त हुआ था जब ब्रह्मांड अपने मौजूदा उम्र से चार फीसदी छोटा था। नासा ने एक बयान में कहा है कि हब्बल दूरबीन के जरिए यह पता चला है कि ये आकाशगंगाए उस युग के कितने करीब हैं जब पहली बार आकाशगंगाओं का निर्माण हुआ था।

कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रिचर्ड एलिस के नेतृत्व में खगोल वैज्ञानिकों की एक टीम ने हब्बल वाइड फील्ड कैमरा 3 के जरिए पहली बार अंतरिक्ष में इतनी दूर तक की जानकारी प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 18:31

comments powered by Disqus