नासा ने जानबूझकर ध्वस्त किए चंद्रमा पर भेजे उपग्रह- NASA to intentionally crash twin probes into Moon

नासा ने जानबूझकर ध्वस्त किए चंद्रमा पर भेजे उपग्रह

नासा ने जानबूझकर ध्वस्त किए चंद्रमा पर भेजे उपग्रहवाशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा के अध्ययन के लिए भेजे गए दो उपग्रहों को जानबूझकर ध्वस्त किया। चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव के नजदीक एक पहाड़ से टकराकर इन्हें ध्वस्त किया गया। चांद की संरचना जानने के लिए ऐसा किया गया। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक ग्रेविटी रिकवरी एंड इंटीरियर लेबोरेटरी (जीआरएआईएल) मिशन के के दो `ऐब्ब` और `फ्लो` नाम के उपग्रह चंद्रमा की कक्षा में ही रहें इसलिए मिशन इंजीनियरों ने उनमें कम ईंधन भरा था। सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर यह बात कही गई।

इस 49.6 करोड़ डॉलर के जीआरएआईएल मिशन की शुरुआत सितम्बर 2011 में हुई थी। `ऐब्ब` और `फ्लो` उपग्रह जानकारियां देने के लिए जनवरी से ही चंद्रमा के चारों ओर उड़ान भर रहे थे। वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों उपग्रहों का मुख्य कार्य चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र को मापना था और इस साल मार्च से मई के बीच यह काम पूरा कर लिया गया था।

नासा अधिकारियों ने बताया कि `ऐब्ब` और `फ्लो` उपग्रह उनका मिशन समाप्त होने से पहले एक अंतिम प्रयोग करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 12:28

comments powered by Disqus