Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 18:13

टोक्यो : जापान ने ठोस ईंधनयुक्त अपना नया रॉकेट, एप्सिलॉन शनिवार को लांच किया। यह जानकारी जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) ने दी है।
एस्पिलॉन रॉकेट टोक्यो से 950 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में कागोशिमा में स्थित उचिनौरा अंतरिक्ष केंद्र से अपराह्न् दो बजे लांच किया गया।
रॉकेट अपने साथ उपग्रह लेकर गया है और यह सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में पहुंच गया।
स्थानीय मीडिया रपटों में कहा गया है कि ठोस ईंधनयुक्त यह रॉकेट पृथ्वी की निचली कक्षा में 1.2 टन वैज्ञानिक सामग्री लेकर जा सकता है।
जेएएक्सए ने प्रारंभ में एस्पिलॉन को 27 अगस्त को लांच करने की योजना बनाई थी, लेकिन एक तकनीकी खराबी के कारण योजना स्थगित कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 18:13