पृथ्‍वी के बाहर जीवन की संभावना से इनकार नहीं: सुनीता विलियम्स

पृथ्‍वी के बाहर जीवन की संभावना से इनकार नहीं: सुनीता विलियम्स

पृथ्‍वी के बाहर जीवन की संभावना से इनकार नहीं: सुनीता विलियम्स अहमदाबाद : अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स ने शुक्रवार को पृथ्वी के बाहर जीवन की संभावना का संकेत दिया और कहा कि धरती पर लोगों को इस बात का गुमान नहीं करना चाहिए कि केवल वे ही सजीव प्राणी हैं।

गुजरात काउंसिल साइंस सिटी में स्कूली विद्यार्थियों से बातचीत में 47 वर्षीय अंतरिक्षयात्री ने कहा कि हमें इस बात का गुमान नहीं करना चाहिए कि केवल धरती पर ही जीवन है। प्रयोग एवं खोज अब भी जारी हैं। कुछ (अन्य) ग्रहों पर भी जीवन को सहारा देने वाली अनुकूल रासायनिक संरचना है। वहां भी जीवन हो सकता है। विलियम्स सप्ताह भर की यात्रा पर भारत में हैं और वह कल अमेरिका लौट जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 00:09

comments powered by Disqus