प्रदूषण से मॉनसून प्रभावित - Zee News हिंदी

प्रदूषण से मॉनसून प्रभावित



नई दिल्ली. भारत में इस बार के खराब मॉनसून के लिए वायु प्रदूषण को जिम्मेदार माना जा रहा है. वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि यूरोप का प्रदूषण भी इसका कारण हो सकता है.

 

गर्मी के बाद आने वाले मॉनसून में सन् 1959 से हीं कमी देखी जा रही है.  न्यू जर्सी विश्वविद्दालय के शोधकर्ताओं के अनुसार यूरोप के एरोसोल प्रदूषण के कारण पूरे मॉनसून में कमी का 50 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित होता है. बांकी के लिए दक्षिण एशिया का प्रदूषण जिम्मेदार है.

 

गर्मी का मॉनसून पूरे सीजन के 80 प्रतिशत मॉनसून में शामिल है. दक्षिण एशिया की आबादी के लिए विश्व के 20 फीसदी लोगों को यह मॉनसून प्रभावित करता है. मॉनसूनी हवाओं के कारण दक्षिण से उत्तर की ओर गर्म हवाओं का चक्र भी सक्रिय हो जाता है. इसी से मॉनसून सक्रिय भी रहता है.

 

एशिया के ज्यादातर भागों में बारिश के लिए हिंद महासागर से उठने वाली हवाओं और उसके साथ में नम हवाएओं का सक्रिय रहना जिम्मेदार है. (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 2, 2011, 11:47

comments powered by Disqus