Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 18:03

लंदन : आस्ट्रियाई नागरिक फेलिक्स बौमगार्टनर द्वारा अंतरिक्ष में रिकार्डतोड़ छलांग के बाद न्यू मैक्सिको के एकांत स्थल से 1682 किलोग्राम का गुब्बारे का सामान, पैराशूट और कैप्सूल हटाने का काम पूरा हो गया है।
आस्ट्रियाई व्यक्ति द्वारा खतरनाक स्टंट के प्रायोजक रेड बुल के चालक दल के सदस्यों को बौमगार्टनर के कैप्सूल और गुब्बारे को एकत्रित करना था।
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, 14 अक्तूबर को अमेरिका के न्यू मैक्सिको के पूर्व में स्थित रोसवेल में रेड बुल स्ट्राटोस नामक कैप्सूल जमीन पर उतरने के बाद तुरंत बाद इस दल के सदस्य जान वेल्स और ट्राविस मूरे अपने काम में लग गए।
रेड बुल की वेबसाइट पर हालिया ब्लॉग के अनुसार, उपकरणों का पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद यह पाया गया कि स्ट्राटोस अच्छी स्थिति में जमीन पर उतरा। इसके लिए इसके आधार पर सात परतों वाला ‘क्रश पैड्स’ जिम्मेदार है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 18:03