Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 10:39
नई दिल्ली : खगोलविदों और अंतरिक्ष प्रेमियों को इस सप्ताहांत दो आकाशीय घटनायें देखने को मिलेंगी जब मंगल शनि और एक चमकीला सितारा एक साथ नजर आयेगा । यह परिघटना शुरू होगी जब चंद्रमा ठीक मंगल के उपर होगा ये एक दूसरे के इतने करीब होंगे कि धरती से उन्हें साफ देखा जा सकेगा ।
प्लेटनरी सोसायटी आफ इंडिया के निदेशक एन रघुनंदन ने बताया कि मंगल ग्रह को पूर्वी दिशा में नग्न आंखों से निहारा जा सकेगा ।
इस अनूठे मिलन के अलावा खगोल प्रेमी आकाश के पश्चिम में बृहस्पति और शुक्र को भी देख सकेंगे । रघुनंदन ने बताया कि इसके अलावा 12.13 फरवरी को खगोल प्रेमी वर्गो कन्या तारामंडल के 15 वें सबसे बड़े चमकीले तारे चित्रा को तथा चंद्रमा के करीब शनि को देख सकेंगे ।
धरती से 260 प्रकाश वर्ष दूर स्थित चित्रा का चंद्रमा से मिलन 12 फरवरी को होगा जबकि 13 फरवरी को शनि से चंद्रमा का मिलन होगा ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 16:09