Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 10:36
लंदन : भागती दौड़ती जिदंगी में लोगों के पास घर पर परिवार के साथ आराम से नाश्ता करने का जरा भी वक्त नहीं है और ब्रिटेनवासियों का इस मामले में जवाब भी नहीं। वे कामकाजी दिनों में हर सुबह नाश्ते पर महज तीन मिनट 15 सेंकेंड का समय देते हैं।
हाल ही में हुए एक अध्ययन में बताया गया कि ब्रिटेन में केवल आधे लोग ही नाश्ता करते हैं। दिन के इस सबसे महत्वपूर्ण भोजन के लिए कुछ लोगों के पास इतना भी वक्त नहीं होता कि वे बैठकर इसे कर सकें। वे खड़े-खड़े नाश्ता करते हैं।
ब्रिटेन के एक तिहाई लोग अब रसोई में ही नाश्ते का निवाला लेते हैं। करीब 22 फीसदी लोग ऑफिस जाने के लिए तैयार होने के दौरान ही नाश्ता करते हैं। कुछ शयनकक्ष में तो कुछ तो बाथरूम में ही नाश्ता कर डालते हैं।
डेली मेल के मुताबिक, अध्ययन में यह बात सामने आई कि 10 में से पांच व्यक्ति समय की कमी के कारण आधा नाश्ता ही कर पाते हैं जबकि एक तिहाई से ज्यादा लोग ने कहा कि वह अपना पहला भोजन बस या ट्रेन में करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 17:06