Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 10:36
भागती दौड़ती जिदंगी में लोगों के पास घर पर परिवार के साथ आराम से नाश्ता करने का जरा भी वक्त नहीं है और ब्रिटेनवासियों का इस मामले में जवाब भी नहीं। वे कामकाजी दिनों में हर सुबह नाश्ते पर महज तीन मिनट 15 सेंकेंड का समय देते हैं।