Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 19:36

कोच्चि : आईटी उद्योग के संगठन नासकाम ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए डिजाइन किए गए जिन दस एप्लीकेशन को श्रेष्ठ माना है, उनमें कोच्चि के स्टार्टअप विलेज की फर्मों द्वारा विकसित दो स्मार्टफोन एप्लीकेशन शामिल हैं।
एक बयान के अनुसार इन एप्लीकेशन या एप्पस में से एक तो माइंडहेलिक्स टेक्नोसोल द्वारा विकसित सेंटिनल तथा आउकुपा इन्नोवेटिव सोल्यूशंस द्वारा विकसित आईफॉलो शामिल है। नासकाम ने महिलाओं की सुरक्षा तथा आपात स्थिति में मदद के लिए अखिल भारतीय प्रतियोगिता `एप्प फेम कांटेस्ट` करवाई थी।
इस प्रतियोगिता के विजेताओं में सेंटिनल तथा आईफॉलो शामिल है। सेंटिनल जीपीएस आधारित एप्लीकेशन है जो एंड्रायड फोन तथा आईफोन के लिए बनाया गया है। इसके जरिए पहले से ही सेव किए गए नंबरों पर आपात संदेश, ईमेल भेजे जा सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 17:30