Last Updated: Friday, May 11, 2012, 02:50
लंदन: वैज्ञानिकों का कहना है कि मिर्च में तीखापन लाने वाला पदार्थ भविष्य में वजन घटाने की चिकित्सा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
बास्टन के ब्रिघम एंड विमेंस हास्पिटल का एक दल कैप्सेसिन नाम के इस पदार्थ का इस्तेमाल वेगाटोमी के विकल्प के तौर पर करने की जांच कर रहा है। वेगाटोमी में दिमाग को आंत से जोड़ने वाली तंत्रिका को काट दिया जाता है।
‘डेली मेल’ के अनुसार वेगल डी-एफरेनटेशन नाम की इस नयी तकनीक में इस दल ने कैप्सेसिन पदार्थ का इस्तेमाल कर मोटे चूहों में पूरे वेगल तंत्रिका को हटाने की जगह कुछ चुनिंदा तंत्रिकाओं को ही नष्ट किया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 11, 2012, 08:20