लंदन में नीलाम होगी टीपू सुल्तान की तलवार

लंदन में नीलाम होगी टीपू सुल्तान की तलवार

लंदन : टीपू सुल्तान की तलवार, मुगलकाल की हीरे जवाहरातों से जड़ी सोने की प्लेट, राम और सीता की एक मिनिएचर पेंटिंग आदि कुछ ऐसी बहुमूल्य वस्तुएं हैं जिनकी लंदन के नीलामी घर सूथबीज में नौ अक्टूबर को पहली बार नीलामी की जाएगी। भारत के शाहीकाल से जुड़ी 90 से अधिक कलाकृतियां यहां प्रदर्शन के लिए रखी गई हैं, जिसमें मैसूर के राजा टीपू सुल्तान की तलवार, भारतीय न्यायालयों से मिले हीरे जवाहरात के खजाने और दुर्लभ लघु चित्र एवं पेंटिग्स शामिल हैं।

बुधवार को जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि प्रदर्शनी में नीलाम की जाने वाली वस्तुओं में शाहीकाल के 500 वर्ष के भारतीय इतिहास में निर्मित लगभग सभी तरह की कलात्मक वस्तुएं शामिल हैं। नीलामी के दौरान टीपू सुल्तान के तलवार की बोली 80,000 से 120,000 पाउंड के बीच रहने की संभावना है।

इसके अलावा नीलामी में 18वीं शदी की मुगलका की एक हीरे की सेट, सोने की पर्त चढ़ी प्लेट और डिबिया भी शामिल होगी। ये कलात्मक वस्तुएं सिर्फ व्यक्तिगत साज-सज्जा के लिए ही नहीं होती थीं, बल्कि इनका कूटनीतिक महत्व भी था। इन्हें अपने साम्राज्य की संपन्नता से प्रभावित करने एवं अपने साम्राज्य की शक्ति को लागू करने के लिए धारण किया जाता था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 22:38

comments powered by Disqus