Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 22:38
टीपू सुल्तान की तलवार, मुगलकाल की हीरे जवाहरातों से जड़ी सोने की प्लेट, राम और सीता की एक मिनिएचर पेंटिंग आदि कुछ ऐसी बहुमूल्य वस्तुएं हैं जिनकी लंदन के नीलामी घर सूथबीज में नौ अक्टूबर को पहली बार नीलामी की जाएगी।