Last Updated: Thursday, August 18, 2011, 08:00
लंदन: सुनने में भले यह आपको किसी विज्ञान फंतासी फिल्म का दृश्य लगे लेकिन जल्द ही हकीकत बन सकता है अंतरिक्ष में अवकाश! जी हां, जरा इंतजार करें क्योंकि एक रूसी कंपनी 217 मील ऊपर कक्षा में एक होटल बनाने जा रही है.'
डेली मेल' की खबर में बताया गया कि होटल तक पहुंचना भी रोमांच से भरा होगा. सोयूज रॉकेट को वहां पहुंचने में दो दिन लग जाएंगे. अंतरिक्ष में छुट्टियां मनाना पॉकेट पर जरा भारी पड़ेगा. होटल में पांच दिन ठहरने के आपको एक लाख पाउंड से पांच लाख पाउंड तक चुकाने होंगे.होटल या व्यवसायिक अंतरिक्ष स्टेशन 2016 में खुलना है और फिलहाल इस्तेमाल किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की तुलना में यह बेहद आरामदेह होगा. अंतरिक्ष के इस होटल में चार केबिनों में सात अतिथि ठहरेंगे. केबिन में बड़ी-बड़ी खिड़कियां होंगी, जहां से नीचे धरती को देखा जा सकेगा.
First Published: Thursday, August 18, 2011, 13:30