Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 11:09
नई दिल्ली: चांद-तारों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए कल यानी बुधवार का दिन कुछ खास होगा क्योंकि कल पृथ्वी से चांद की दूरी सबसे ज्यादा होगी जिसके कारण यह सबसे छोटा और सबसे धुंधला दिखाई देगा।
कल का पूनम का चांद 12 प्रतिशत तक छोटा होगा और इसकी रोशनी भी सुपरमून के आकार के सबसे बड़े चंद्रमा के मुकाबले 20 प्रतिशत कम होगी।
साइंस पोपुलराइजेशन एसोसिएशन आफ कम्युनिकेटर्स एंड एजुकेटर्स (स्पेस) के निदेशक सीबी देवगन ने कहा, ‘चंद्रमा कल पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूरी पर होगा और इसलिए यह सबसे छोटे आकार का दिखेगा। चंद्रमा पृथ्वी से 4,06,434 किलोमीटर दूर होगा।’ आमतौर पर इस चंद्रमा को शिकारी का चांद कहा जाता है और पृथ्वी के इस उपग्रह को कल चंद्रोदय के कुछ देर बाद ही देखा जा सकता है।
इस साल का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा प्रकाशमान सुपरमून कुछ खास ही था क्योंकि 18 सालों की अवधि में यह पृथ्वी के सबसे नजदीक था। सुपरमून अन्य पूर्ण चंद्रमा की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकदार होता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 16:40