Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 22:36
विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के मद्देजनर स्थानीय स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली से राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना और चांदी की कीमतें औंधे मुंह गिरीं। सोना 400 रुपये टूट कर 28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं कमजोर उठान भी 1,500 रुपये लुढ़ककर 43,100 रुपये प्रति किग्रा रह गई।