Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 13:11
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने कार्पेन्ट्रिया की खाड़ी में समुद्री सांप की एक नई प्रजाति को ढूंढ निकाला है। ऑस्ट्रेलिया के निकट स्थित इस इलाके में पाए गए इन सापों के विकास में बारे में वैज्ञानिक अब जानकारी जुटाएंगे।
अजीब तरह की केंचुली वाले इस सांप का नाम वैज्ञानिकों ने ‘हाइड्रोफिस डोलान्लडी’ रखा है। आम भाषा में इसे ‘रफ स्केल्ड सी स्नेक’ के नाम से जाना जाएगा। इस सांप को खोजने वाले दल का नेतृत्व करने वाले प्रो. ब्रायन फ्राई ने कहा कि इसको अभी तक इसलिए नहीं खोज पाया गया क्योंकि यह खाड़ी के इलाके में रहता है जहां ठीक से सर्वेक्षण नहीं किया जाता है।
उन्होंने बताया, हमने एक ही रात में 200 ऐसे सांपों को देखा। वैसे आजकल समुद्री सांपो की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। इस खोज को ज़ूटाक्सा जर्नल में प्रकाशित किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 18:41