सुनीता आज छठी बार अंतरिक्ष में करेंगी चहलकदमी

सुनीता आज छठी बार अंतरिक्ष में करेंगी चहलकदमी

सुनीता आज छठी बार अंतरिक्ष में करेंगी चहलकदमीह्यूस्टन : भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके जापानी सह अंतरिक्ष यात्री बुधवार को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर चहलकदमी करेंगे।

दोनों पिछली बार अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव से संबंधित कार्य को पूरा करने में असफल रहे थे, इन्हें पूरा करने के लिए वह छह दिनों के अंदर दूसरी बार अंतरिक्ष में चहल कदमी करेंगे।

सुनीता और जापानी अंतरिक्ष यात्री अकिहीको होशिदे पिछली बार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी की पट्टी पर एक रिप्लेसमेंट पॉवर-स्विचिंग यूनिट लगाने में असफल रहे थे। वे इस बार इस काम को पूरा करने की दोबारा कोशिश करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव को लेकर 165वीं बार अंतरिक्षयात्री अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगे। विलियम्स इसके साथ छठी बार अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगी और होशिदे के लिए यह ऐसा दूसरा मौका होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 18:50

comments powered by Disqus