Last Updated: Monday, January 30, 2012, 03:29
वाशिंगटन: विषाणु मानव शरीर में उनकी मेजबानी करने और उन्हें प्रवेश दिलाने वाले कीटाणुओं को निशाना बनाने के लिए हमेशा नए तरीके निकाल लेते हैं।
मिशिगन स्टेट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल ने श्रृंख्लाबद्ध अनुसंधान के जरिए यह पता लगाया है कि विषाणुओं में अलग-अलग प्रवेश-मार्ग के जरिए कीटाणुओं को निशाना बनाने की क्षमता जुटा लेते हैं।
लाइवसाइंस की रिपोर्ट के अनुसार इन वैज्ञानिकों का कहना है कि इस नयी जानकारी के मिलने से विकास के रहस्यों में से एक के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी कि विशेषता कहां से आती है? अनुसंधान दल के प्रमुख जस्टिन मीयर ने बताया कि नयी विशेषताओं के उत्पत्ति का पता करना काफी जटिल काम रहा है।
इस अनुसंधान के परिणाम प्रतिष्ठित ‘साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 08:59