Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 17:24

वाशिंगटन : खगोलविदों ने पहली बार हमारी अपनी आकाशगंगा से मिलती-जुलती विस्तृत ‘जुड़वा’ आकाशगंगाओं का पता लगाया है। शोधकर्ताओं ने कहा कि यह आकाशगंगा पूरे ब्रह्मांड में एक जैसी है, लेकिन इन जुड़वा आकाशगंगाओं की कई और खूबिया हैं जो हमारी आकाशंगा से काफी मिलती हैं। मिसाल के तौर पर इन दोनों के पास भी उपग्रह आकाशंगाएं हैं जो हमारी आकाशगंगा जैसी हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के खगोलशास्त्री डॉक्टर एरोन रोबॉथम के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने हमारी आकाशगंगा के समान इन आकाशगंगाओं का पता लगाया है।
उन्होंने कहा, हमने इससे पहले अपनी आकाशगंगा की तरह कोई दूसरी आकाशगंगा का पता नहीं लगाया था। हाल ही में ऐसा देखने को मिला है। यह पहली बार है कि समान आकाशगंगा समूह मिले हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 17:22