हीरों से बना है यह ग्रह - Zee News हिंदी

हीरों से बना है यह ग्रह

लंदन. वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ग्रह को खोज निकाला है जो हीरों से बना है. पृथ्वी से लगभग पांच गुणा बड़ा यह ग्रह 4,000 प्रकाश वर्ष दूर है. प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी एक प्रकाश वर्ष कहलाता है.

ऑस्ट्रेलिया, इटली, ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका के वैज्ञानिकों के सामूहिक प्रयास से इस ग्रह की खोज की गई है.

 
वैज्ञानिकों को शुरू में एक ऐसा अनोखा तारा मिला मिला जो रेडियो तरंगें छोड़ता था. ऐसे तारों को पल्सर कहा जाता है. अधिक खोज करने पर पल्सर के ही पास एक ग्रह मिला, जो हीरों से बना हुआ है. यह ग्रह पल्सर की परिक्रमा करता है. वैज्ञानिकों के अनुसार अगर ग्रह पल्सर के थोड़े भी करीब होता तो शायद यह पल्सर के गुरुत्वाकर्षण से टूट गया होता.

 
पल्सर एक मिनट में 10,000 बार घूमता है. उसका भार सूरज से 1.4 गुना ज्यादा है. कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के डॉ माइकल कीथ के अनुसार, ‘हो सकता है कि ग्रह पहले तारा हो. पल्सर के गुरुत्वाकर्षण के कारण उसके सभी कण उससे अलग हो गए हों. बाकी जो बचा उसमें यह हीरों वाला ग्रह बना.’

यह ग्रह बृहस्पति से भी ज्यादा भारी है और इसे पल्सर की परिक्रमा करने में 2 घंटा 10 मिनट लगाता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह ग्रह बृहस्पति से भी भारी है.

First Published: Sunday, August 28, 2011, 15:17

comments powered by Disqus