Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 08:10
खगोलविदों ने सुपर दूरबीनों की एक जटिल प्रणाली की मदद से सबसे पुरानी और संभवत: सबसे दूर स्थित एक आकाशगंगा का पता लगाया है जिसकी झलक देखने को मिली है। यह धरती से लगभग 13.3 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।