Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 14:25
अबुजा/मुंबई : भारतीय चालक दल वाले एक तुर्की तेल-रासायनिक टैंकर का पश्चिमी अफ्रीकी देश गेबोन के तट पर समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया। तुर्की कंपनी के इस जहाज के चालक दल प्रबंधक वी शिप्स की ओर से जारी बयान में कहा गया कि माल्टा के ध्वज वाले एमवी कॉटन जहाज का अपहरण संदिग्ध समुद्री डाकुओं द्वारा सोमवार को जेंटिल बंदरगाह से 15 मील की दूरी पर कर लिया गया। टैंकर के चालक दल में 24 भारतीय शामिल हैं।
मीडिया में आई खबरों में तुर्की विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि तेलीय उत्पादों व रसायन के इस टैंकर का अपने तुर्की स्वामी ‘जीडेन लाइन्स’ से संपर्क सोमवार की सुबह उस समय टूट गया था जब वह गेबोन के जेंटिल बंदरगाह से निकला था।
अधिकारी ने आगे बताया कि उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक यह जहाज कल उत्तर दिशा में नाइजीरिया की ओर जा रहा था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बाद में जीडेन ने तुर्की अधिकारियों को बताया कि जहाज को आइवरी कोस्ट की ओर जाने के लिए दोबारा निर्देश दिए जा सकते हैं। गेबोन में तुर्की के राजदूत एहमत रिजा देमिरर के हवाले से मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि जहाज का अपहरण रात में किया गया। सभी अधिकारियों को अपहरण की सूचना दे दी गई। दुर्भाग्य से यह जहाज अभी गतिमान है। चालक दल से कोई भी संपर्क नहीं है। हम कैमेरून और नाइजीरिया के साथ सहयोग कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि देमिरर इस मामले में स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और जीडेन लाइन्स ने गेबोन, घाना और आइवरी कोस्ट में राजदूतों से संपर्क कर लिया है। भारतीय कैप्टन शिशिर वाही (54) ने इस जहाज की कमान 12 जुलाई को संभाली थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 14:25