Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 16:30

इस्लामाबाद : मुंबई हमलों में संलिप्तता के संदिग्ध आरोपी लश्कर-ए-तैय्यबा के जकीउर रहमान लखवी तथा छह अन्य पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ मामले की सुनवाई न्यायाधीश के अनुपस्थित रहने के कारण शनिवार को सप्ताहभर के लिए टाल दी गई। न्यायाधीश को किसी सरकारी सम्मेलन में भाग लेने जाना पड़ा है।
सुनवाई अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीबुर रहमान को आतंकवाद विरोधी अदालतों के न्यायाधीशों के एक सम्मेलन में भाग लेने जाना था। सम्मेलन का आयोजन लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया गया। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
आज बिना किसी सुनवाई के मामले को आठ दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सातों पाकिस्तानी संदिग्धों पर 2008 के मुंबई हमलों की योजना बनाने, उनका वित्त पोषण करने तथा उन्हें अंजाम देने में शामिल रहने का आरोप है । इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 16:30