Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 22:45

इस्लामाबाद : मुंबई हमले के षड़यंत्रकारियों के वकीलों ने पाकिस्तानी अभियोजन पक्ष की ओर से पेश पांच गवाहों के साथ आज जिरह की। इन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी जकीउर रहमान लखवी और छह अन्य गुनाहगारों के खिलाफ गवाही दी है।
अधिकारियों ने बताया कि रावलपिंडी की आदियाला जेल में स्थापित अदालत में अभियोजन पक्ष के पांच गवाहों के साथ कई घंटे तक जिरह की गई। इन गवाहों में संघीय जांच एजेंसी एवं कुछ दूसरी गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं।
जिरह की कार्यवाही पूरी होने के बाद न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान ने मामले की सुनवाई को एक दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।
न्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन की ओर से दायर उस आवेदन पर अगली सुनवाई में गौर किया जाएगा जिसमें अभियोजन पक्ष ने मामले की सुनवाई रोजाना किए जाने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 22:45