9/11 के मद्देनज़र अमेरिका में अलर्ट - Zee News हिंदी

9/11 के मद्देनज़र अमेरिका में अलर्ट



अमेरिका में अलर्ट जारी किया गया है कि न्यूयार्क और वाशिंगटन फिर से निशाना बन सकते हैं. एक रिपोर्ट में देश की सुरक्षा में 'दरार और खामियों’ की चेतावनी दी गई है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकी न्यूयार्क और वाशिंगटन को निशाना बना सकते हैं. जानकारों के मुताबिक तीन संदिग्धों की तलाश की जा रही है जो अगस्त के महीने में अफगानिस्तान से अमरीका पहुंचे हैं.

पुलिस विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है नागरिक सावधान रहें. पेंटागन ने कहा कि रविवार को होने वाली सभाओं से पहले एहतियात के तौर पर विभिन्न प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

9/11 हमले के एक दशक बाद हमले में मारे गये करीब तीन हजार लोगों की याद में कई शोक सभायें आयोजित की जा रही है.

गौरतलब है कि 9/11 को आतंकवादियों ने विमानों का अपहरण कर ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेनिसेल्वेनिया में आतंकी हमलों को अंजाम दिया था.

सबसे बड़ी शोक सभा ग्राउंड जीरो में होगी जहां पीड़ितों का नाम पढ़ा जाएगा. इस सभा में पीड़ित परिवारों के सदस्य, राष्ट्रपति बराक ओबामा पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग शामिल होंगे.

सुरक्षा बढ़ाने की घोषणा करते हुए पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा कि अलकायदा ने छुट्टियों और बड़े समारोहों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि दो मई को पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के परिसर पर छापेमारी में जब्त दस्तावेजों में दसवीं बरसी का जिक्र था. अलकायदा नेता दसवीं बरसी पर 11 सितम्बर को बड़े हमले की योजना बना रहा था.

First Published: Friday, September 9, 2011, 10:31

comments powered by Disqus