US के नए विदेश मंत्री के रूप में जॉन केरी ने ली शपथ, John Kerry sworn in as US Secretary of State

US के नए विदेश मंत्री के रूप में जॉन केरी ने ली शपथ

US के नए विदेश मंत्री के रूप में जॉन केरी ने ली शपथवाशिंगटन : अमेरिकी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी और भारत के साथ मजबूत रिश्तों का समर्थन करने वाले जॉन केरी ने शनिवार को हिलेरी क्लिंटन की जगह पर अमेरिका के विदेश मंत्री पद की शपथ ली।

केरी (69) को निजी कार्यक्रम में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश इलेना कागन ने शपथ दिलाई।

केरी ने मीडिया से कहा, ‘मैं शपथ लेकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।’ इस दौरान उनकी पत्नी टेरेसा हेइंज, उनकी बेटी वनेस्सा, भाई कैमरन और उनके सीनेट के कर्मचारी मौजूद थे।

केरी भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बातचीत के प्रबल समर्थक रहे हैं जबकि उनका दृढ़ विश्वास है कि कुछ ऐसे संबंध है जो 21वीं सदी में नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के रिश्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

केरी का पिछले तीन दशक के सार्वजनिक जीवन का करियर बेहद शानदार रहा है। पिछले चार साल से वह सीनेट की बेहद शक्तिशाली मानी जाने वाली विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष थे।

ओबामा के बेहद नजदीकी माने जाने वाले केरी पिछले चार साल में कई बार पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब होने पर ओबामा प्रशासन की मदद कर चुके हैं। उनका शीर्ष पाकिस्तानी नेताओं के साथ व्यक्तिगत संबंध रहा है।

कार्यकाल के दौरान केरी की शीर्ष प्राथमिकता अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी है जिसमें पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वह अपने कार्यकाल के पहले छह महीने में ही भारत की अपनी पहली यात्रा कर सकते हैं।

केरी के यात्रा के तिथि अभी तय नहीं है लेकिन वे साल के मध्य में भारत अमेरिका रणनीतिक संवाद के अगले दौर की बातचीत के लिये आ सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि केरी के कार्यकाल के दौरान भारत के प्रति विदेश मंत्रालय की नीतियों में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है जबकि दोनों देशों के बीच रिश्तों को अगले दौर में ले जाने के लिये प्रयास होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 2, 2013, 12:49

comments powered by Disqus