US गोलीबारी : वैश्विक नेताओं ने शोक जताया, World community condoles US school firing

US गोलीबारी : वैश्विक नेताओं ने शोक जताया

US गोलीबारी : वैश्विक नेताओं ने शोक जतायान्यूयार्क : अमेरिका के एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी की घटना में 20 बच्चों और छह शिक्षकों की मौत के बाद न सिर्फ अमेरिकी जनता में शोक की लहर है बल्कि वैश्विक नेताओं ने भी इस पर दुख जाहिर किया है।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार 20 वर्षीय युवक एडम लांजा ने कनेक्टिकट के सैंडी हूक एलीमेंटरी स्कूल में शुक्रवार को गोलीबारी की। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई।

इस घटना पर शोक जताते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि यह जघन्य और कल्पना से परे घटना है।

न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा को देश के शस्त्र कानूनों को कठोर करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए।

मून ने कनेक्टिकट के गवर्नर डैन मैलॉय को शोक संदेश भी भेजा है जिसमें उन्होंने इस घटना को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है।

यूरोपीय संघ की कूटनीतिक मामलों की प्रमुख कैथरीन एश्टन ने भी इस घटना पर शोक जताया है। यूरोपीय आयोग के प्रमुख जौस मैनुयल बारोसो ने इसे भयावह त्रासदी करार दिया।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ओबामा को भेजे संदेश में कहा है कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं और उन्हें गहरा आघात लगा है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा,‘उन लोगों के बारे में सोचकर दिल दहल जाता है जिनके बच्चे इस उम्र में चले गए। इन बच्चों के सामने अभी पूरी जिंदगी पड़ी हुई थी।’

कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हारपर ने ट्विटर पर लिखा है,‘यह खबर कष्टदायी है। कनाडा के लोगों की पूरी संवेदना पीड़ित परिवारों और छात्रों के साथ है जो इस निर्मम हिंसा से प्रभावित हुए हैं।’ फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने ओबामा को भेजे संदेश में कहा है कि यह खबर उनके लिए अत्यंत भयावह है और वह प्रभावितों के प्रति संवेदना जताते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा कि उनका देश दुख की इस घड़ी में अमेरिका के साथ है। सिख समुदाय ने भी इस घटना की निंदा कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 18:10

comments powered by Disqus