Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 14:08
यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने कहा है कि यहां हुई रचनात्मक चर्चा के बाद ईरान और विश्व शक्तियों ने एक और परमाणु वार्ता 23 मई को बगदाद में आयोजित करने का फैसला किया है ताकि इस मुद्दे पर और गहन चर्चा की जा सके।