Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 16:32

सोल : अमेरिका ने कहा है कि वह दक्षिण कोरिया के आकाश पर परमाणु सक्षम बी-52 बमवर्षक विमान की प्रशिक्षण उड़ानें संचालित कर रहा है। सैन्य तनाव बढ़ने के बीच यह उत्तर कोरिया को एक स्पष्ट संकेत है।
पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटल ने कहा कि उड़ानें दक्षिण कोरिया-अमेरिकी के बीच संयुक्त वाषिर्क सैन्य अभ्यास का हिस्सा हैं। इन उड़ानों को दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया के किसी हमले से बचाव करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता पर जोर देने और उसकी क्षमता के रूप में देखा जाना चाहिए।
उत्तर कोरिया ने गत महीने अपने तीसरे परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका द्वारा लगाये गए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया में ‘एक दूसरे कोरियाई युद्ध’ की चेतावनी देते हुए दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर पहली बार परमाणु हमला करने की धमकी दी।
लिटिल ने कहा कि एक सैन्य अभ्यास ‘फोल ईगल’ के तहत गुआम स्थित एंडरसन एयरफोर्स अड्डे से एक बी-52 बमवर्ष विमान ने गत आठ मार्च को दक्षिण कोरिया के उपर उड़ान भरी।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 16:32