US में भारतीय मूल की लड़की को दोस्त ने मारी गोली

US में भारतीय मूल की लड़की को दोस्त ने मारी गोली

न्यूयार्क : अमेरिका में 18 साल की भारतीय मूल की लड़की के लिए दोस्त से मजाक करना घातक साबित हुआ। इस लड़की ने एक अलमारी से बाहर निकलकर अपने दोस्त को चौंकाने का प्रयास किया लेकिन दोस्त ने उसे हमलावर समझकर गोली मार दी जिसमें लड़की की मौत हो गई।

पीड़ित लड़की प्रमिला लाल के पिता प्रवीण लाल ने कहा कि प्रमिला अपने 21 वर्षीय पारिवारिक दोस्त नेरेक गैले को चौंकाने के लिए एक अलमारी से बाहर कूदी लेकिन इस दोस्त ने डर के कारण उस पर गोली चला दी।

यह घटना शुक्रवार की रात को कोलोराडो के लोंगमोंट में हुई। पुलिस ने एक बयान में कहा कि नाबालिग की मौत गैरइरादतन और बहुत हैरानी भरी है।

प्रवीण लाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रमिला अलमारी खोलकर चिल्लाते हुए बाहर कूदी और शायद दोस्त ने सोचा कि अलमारी के अंदर कोई छिपकर बैठा था जिस कारण से उसने बंदूक चला दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 9, 2013, 18:04

comments powered by Disqus