अगर सीरिया पर हमला किया तो छिड़ सकता है क्षेत्रीय युद्ध : असद

अगर सीरिया पर हमला किया तो छिड़ सकता है क्षेत्रीय युद्ध : असद

अगर सीरिया पर हमला किया तो छिड़ सकता है क्षेत्रीय युद्ध : असदपेरिस: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने चेतावनी देते हुए कहा कि पश्चिम एशिया ‘बारूद की नली’ है और उनके देश के खिलाफ संभावित पश्चिमी सैन्य हमलों से यहां एक क्षेत्रीय युद्ध छिड़ने का खतरा है।

फ्रांसीसी समाचारपत्र ल फिगारो को दिए गए साक्षात्कार में असद ने कहा कि सीरिया ने अमेरिका और फ्रांस को रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप को लेकर सबूत पेश करने की चुनौती दी है लेकिन दोनों देशों के नेता ऐसा करने में अक्षम हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके फ्रांसीसी समकक्ष फ्रांस्वा ओलोंद ने असद शासन पर 21 अगस्त को विद्रोहियों के ठिकाने वाले दमिश्क के उपनगरीय इलाके में घातक रासायनिक हमला करने का आरोप लगाया है। लेकिन सीरियाई सरकार ने इन आरोपों से इंकार करते हुए विद्रोही लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 08:28

comments powered by Disqus