Last Updated: Sunday, December 25, 2011, 07:49
हांगकांग : उत्तर कोरिया के दिवंगत नेता किम जोंग इल के सबसे बड़े बेटे और एक समय में कम्युनिस्ट शासन में स्वाभाविक उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे किम जोंग नेम अपने पिता की मौत के बाद अटकलों का विषय बन गए है।
किम जोंग नेम वर्ष 2001 में जापान में फर्जी पासपोर्ट के आधार पर घुसने की कोशिश करते समय पकड़े जाने के बाद ऐसा माना जाता है कि वह चीन के जुआघरों के लिए प्रसिद्ध शहर मकाउ शहर में ऐशो आराम के साथ रह रहे हैं। जोंग नेम ने कहा था कि वह अपने परिवार को डिज्नीलैंड ले जाना चाहते थे।
संभवत: अपने पिता द्वारा निकाल दिए जाने के बाद जोंग नेम दूर से ही घटना को देख रहे हैं क्योंकि किम जोंग उन को वर्ष 2009 से ही पिता की जगह पर राष्ट्र के नेता के रूप में आगे बढ़ाया गया है।
मकाउ स्थित पर्यवेक्षकों का मानना है कि जोंग नेम इधर से उधर जाते रहते हैं और उनका पता गाना काफी मुश्किल है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 17:19