अधिकारी की बेटी के लिए पाक विमान ने बदला रास्ता

अधिकारी की बेटी के लिए पाक विमान ने बदला रास्ता

इस्लामाबाद : कराची से इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के एक विमान का रास्ता बदलकर उसे लाहौर की ओर ले जाया गया ताकि एयरलाइन के कर्मचारी की बेटी वहां उतर सके। मीडिया में आईं खबरों में विमान का रास्ता बदलने का दावा किया गया है।

इस सरकारी विमानसेवा की ओर से पीके-562 पर सवार यात्रियों को लाहौर में विमान उतारने के लिए कई कारण बताए गए। शुरुआत में उन्हें बताया गया कि विमान को तकनीकी कारणों की वजह से उतारा जा रहा है। जब यात्रियों ने विरोध करना शुरू किया तो उन्हें बताया गया कि इस्लामाबाद में ईंधन न होने की वजह से विमान को ईंधन भरने के लिए वहां उतारा गया है।

हालांकि विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि विमान को लाहौर में इसलिए उतारा गया ताकि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के कैप्टन तारिक जावेद की बेटी इससे उतर सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने लड़की को विमान से उतरते हुए देखा था। यात्रियों द्वारा विरोध किए जाने पर विमान अपनी यात्रा पर वापस निकला। घाटे में चल रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को उड़ानों में देरी और उड़ाने रद्द होने की वजह से पिछले कई सालों से जनता और कानून निर्माताओं की आलोचना का सामना करना पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 14:41

comments powered by Disqus