Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 14:41
कराची से इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के एक विमान का रास्ता बदलकर उसे लाहौर की ओर ले जाया गया ताकि एयरलाइन के कर्मचारी की बेटी वहां उतर सके। मीडिया में आईं खबरों में विमान का रास्ता बदलने का दावा किया गया है।