Last Updated: Friday, March 16, 2012, 18:54
दमिश्क : सीरिया ने ‘आतंकवाद’ से लड़ते हुए संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग शांति दूत कोफी अन्नान के साथ सहयोग करने का प्रण किया हे।
सीरियाई समाचार एजेंसी साना की एक रिपोर्ट के अनुसार सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित एक पत्र में कहा, ‘सीरिया सरकार आतंकवादियों को निशस्त्र कर अपने नागरिकों की रक्षा करने और विशेष दूत कोफी अन्नान के साथ सहयोग कर संकट के शांतिपूर्ण समाधान की खोज जारी रखेगा।’
अन्नान के प्रवक्ता अहमद फौजी ने गुरूवार को कहा था कि पूर्व संरा महासचिव ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को दिए अपने ‘‘ठोस प्रस्तावों’’ पर जवाब पाया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 00:25