Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 14:46
न्यूयॉर्क : अपने रूममेट के एक अन्य व्यक्ति के साथ अंतरंग पलों की जासूसी करने वाला भारतीय मूल का छात्र रवि सुनवाई में खुद के बचाव में गवाही नहीं देगा।
मिडलसेक्स कांउटी सुपीरियर कोर्ट के जज ग्लेन बेरमेन ने 20 वर्षीय धारुन रवि से पूछा कि क्या उसने मामले में गवाही नहीं देने का फैसला किया है। रवि ने जवाब दिया ‘हां’। दोषी पाए जाने पर रवि को दस साल की सजा हो सकती है।
इस पर बचाव पक्ष के वकील स्टीवन अल्टमेन ने निर्णायकों से कहा कि सुनवाई में नौ गवाहों को लाने के बाद वह इस मामले को समेट रहे हैं। यह मामले का दूसरा हफ्ता है।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता अब इसमें कुछ हासिल होगा। उसे लाने का कोई कारण नहीं है। गवाह सामने आए और कहा कि वह पूर्वग्रसित नहीं था। उससे जिरह का कोई कारण नहीं है।
अधिवक्ता और बचाव पक्ष मामले को बंद करने के बारे में मंगलवार को दलील देंगे जिसके बाद निर्णायक मंडल विचार विमर्श करेगा।
निर्णायकों ने सीधे रवि से बातचीत नहीं की है लेकिन उन्होंने उसकी पुलिस पूछताछ का वीडियो देखा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 20:16