Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 15:15
अपने समलैंगिक साथी की वेबकैम के जरिए जासूसी करने के दोषी भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र धारुन रवि ने अपनी सजा शुरु होने से पहले अपने इस कृत्य के लिए पहली बार माफी मांगी है। रवि की 30 दिन की जेल की सजा गुरुवार को शुरू होगी।