Last Updated: Sunday, August 4, 2013, 16:09
काबुल : अफगानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि चार पूर्वी प्रांतों में आई बाढ़ में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई तथा 50 से अधिक लापता हैं।
नांगरहार, काबुल, खोस्ट तथा नूरिस्तान के प्रांतीय प्रवक्ता ने आज बताया कि कल कई क्षेत्रों में बाढ़ आई। इन प्रांतों में बाढ़ आना आम बात है।
काबुल के सुरोबी जिले के पुलिस प्रमुख शाघासी ने बताया कि दूरस्थ पर्वतीय इलाकों में 13 लोग मारे गए हैं और 50 लोग लापता हैं। नांगरहार में 17 लोगों की मौत हुई है।
अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के कार्यालय ने बताया कि खोस्त और नूरिस्तान में सात लोगों की मौत हुई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 4, 2013, 16:09