Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 18:28
काबुल : काबुल के बाहरी इलाके में भारी बारिश और ओला वृष्टि से आई बाढ़ में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ से एक मस्जिद, मकान और फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
काबुल के उत्तर और पश्चिम में स्थित शाकरदारा तथा पाघमान जिले बेमौसम बारिश से आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। काबुल शहर के कई हिस्सों में घुटने भर पानी जमा हो गया है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, ‘शाकरदारा में कई बच्चों और महिलाओं सहित 20 लोगों की मौत हो गई है।’ उन्होंने बताया कि पाघमान में एक व्यक्ति की मौत हो गई और काबुल शहर में 20 से अधिक मकान नष्ट हो गए।
एक मस्जिद, कई मकान, तीन स्कूल और फसल को भी नुकसान पहुंचा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 18:28