अमेरिका के चलते सीरिया में नागरिक बने बंधक: ईरान

अमेरिका के चलते सीरिया में नागरिक बने बंधक: ईरान

तेहरान : ईरान ने आज कहा कि वह सीरिया में अपने 48 नागरिकों को बंधक बनाये जाने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराता है। सीरिया के एक विद्रोही समूह की ओर से प्राप्त एक अपुष्ट खबर के अनुसार इन ईरानी नागरिकों में से तीन की गोलाबारी में मौत हो गई है।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने अपना संदेश तेहरान स्थित स्विट्जरलैंड के दूतावास के जरिये प्रेषित किया क्योंकि ईरान-अमेरिका के बीच कोई भी राजनयिक संबंध नहीं होने के चलते वही अमेरिकी हितों का ध्यान रखता है। विदेश मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि ये 48 लोग जायरीन हैं। वे रिवाल्युशनरी गार्ड नहीं जैसा कि विद्रोही दावा कर रहे हैं।

ईरान के उप विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियां ने पत्र में कहा है, आतंकवादी समूहों को प्रत्यक्ष अमेरिकी सहयोग और उन्हें उसकी ओर से हथियार मुहैया कराये जाने के चलते दमिश्क में 48 ईरानी जायरीन को बंधक बनाये जाने के लिए अमेरिका जिम्मेदार है।

उन्होंने ईरान की संवाद समिति इरना ने कहा, हम सीरिया में ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार देशों से उम्मीद करते हैं कि वे ईरानी जायरीन की सुरक्षा और उनकी वापसी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 17:52

comments powered by Disqus