Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 17:05
वॉशिंगटन : अमेरिका ने इंडियन मुजाहिद्दीन को आतंकी संगठनों की सूची में शामिल कर लिया है. इंडियन मुजाहिद्दीन के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध को कड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर छपे बयान में कहा गया है, ‘ भारत में सक्रिय आतंकवादी गुट इंडियन मुजाहिद्दीन के पाकिस्तान से गहरे संबंध हैं और भारत में 2005 से हुए कई हमलों में इस गुट का हाथ रहा है.’
विदेश मंत्रालय के अनुसार, इंडियन मुजाहिद्दीन आम तौर पर भीड़-भाड़ वाले इलाक़ों में कई लोगों की मदद से सिलसिलेवार धमाके करता है जिससे जानमाल का अधिक से अधिक नुकसान हो. इंडियन मुजाहिदीन को भारत में 2010 में हुए पुणे धमाकों, 2008 में दिल्ली और अहमदाबाद धमाकों का ज़िम्मेदार ठहराया गया है.
अमरीका के अनुसार, इंडियन मुजाहिद्दीन ने 2008 में मुंबई धमाकों में भी बड़ी भूमिका निभाई है जिसमें 163 लोग मारे गए थे. विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह भारत सरकार के साथ है और इसी संकल्प के तहत उन्होंने इंडियन मुज़ाहिद्दीन को ‘आतंकवादी गुटों’ की सूची में रखा है.
माना जा रहा है कि इससे नई दिल्ली को खुशी होगी क्योंकि भारत लगातार कहता रहा है कि अमरीका आतंकवाद के कारण भारत को हो रहे नुकसान को नहीं समझता है.
First Published: Thursday, September 15, 2011, 22:38