Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 12:04

वाशिंगटन: अमेरिका ने दक्षिण इजरायल पर गाजा से राकेट दागे जाने की निंदा करते हुए कहा है कि बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाए जाने को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कल एक बयान में कहा ‘हम गाजा से दक्षिण इस्राइल पर रॉकेट दागे जाने की कड़ी निंदा करते हैं। बीते कुछ दिनों में ऐसे हमले तेज हुए हैं।’ नुलैंड ने कहा ‘हम कई बार कह चुके हैं कि बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाए जाने को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। जिन लोगों ने इस कायरतापूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है हम उन्हें न्याय के दायरे में लाने का आह्वान करते हैं।’ उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति फिर न हो, इसके लिए सभी पक्षों को संयंम बरतने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 12:04