Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 13:01
इस्लामाबाद : ऑपरेशन ओसामा के बाद पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रिश्तों में जो कड़ुवाहट आई है, वो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर वह अरबों डॉलर की ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना को आगे बढ़ाना जारी रखता है तो अमेरिका उस पर प्रतिबंध लगा सकता है.
एक समाचार पत्र ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ गुरुवार को यहां संपन्न हुई चौथे दौर की ऊर्जा वार्ता में पाइपलाइन परियोजना के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मामलों के लिए अमेरिका के विशेष राजदूत कालरेस पास्कल ने पाकिस्तान को ईरान से गैस आयात करने की योजना छोड़ने की ‘सलाह’ दी. उन्होंने प्रस्ताव किया कि इसके बजाए पाकिस्तान को तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के साथ तापीय गैस पाइपलाइन को आगे बढ़ाना चाहिए.
अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका ईरान से पाइपलाइन के जरिए गैस आयात करने की पाकिस्तान की योजनाओं को लेकर चिंतित है और इस मुद्दे को पास्कल की बैठक में उठाया गया था. प्रवक्ता ने कहा, ‘अगर प्रस्तावित पाकिस्तान-ईरान पाइपलाइन बनती है तो इससे ईरान प्रतिबंध कानून के तहत चिंता पैदा हो सकती है. हम पाकिस्तान को दूसरा विकल्प तलाशने को प्रोत्साहित कर रहे हैं.’
First Published: Saturday, September 17, 2011, 18:31