अमेरिका ने म्यामां पर प्रतिबंध में दी ढील

अमेरिका ने म्यामां पर प्रतिबंध में दी ढील

वाशिंगटन : म्यामां में चल रहे सुधारों की प्रक्रिया को मान्यता प्रदान करते हुए अमेरिका ने देश के खिलाफ आर्थिक और निवेश संबंधी प्रतिबंधों में ढील दी है। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा है कि देश को इसके साथ ही सुधार की प्रक्रिया को जारी रखना चाहिए।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन महत्वपूर्ण आर्थिक और राजनीतिक सुधार के प्रयासों को आगे बढ़ाने पर अमेरिका का लगातार समर्थन और सुधारों की प्रगति की निगरानी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन उम्मीद करता है कि म्यामां ‘सामाजिक-आर्थिक विकास’ और ‘राजनीतिक अधिकारों और सामाजिक स्वतंत्रता सहित’ मानवाधिकार की सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए प्रयास करेगा। इस कदम से पहली बार लगभग 15 साल के बाद अमेरिकी कंपनियों की म्यामां में निवेश करने के लिए राह प्रशस्त होगी।

बयान में कहा गया है कि अमेरिकी कारोबार की सहभागिता से म्यामां अर्थव्यवस्था में जिम्मेदार निवेश के लिए एक मॉडल स्थापित होगा और व्यापार के संचालन में आगे परिवर्तन को प्रोत्साहन मिलेगा एवं म्यामां के लोगों का कल्याण होगा। हालांकि वाशिंगटन ने कहा कि वह अभी मानवाधिकार की सुरक्षा, भ्रष्टाचार और देश में सेना की भूमिका को लेकर चिंतित है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 08:56

comments powered by Disqus