`अमेरिका संप्रभु अफगान के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धित`

`अमेरिका संप्रभु अफगान के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धित`

`अमेरिका संप्रभु अफगान के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धित` वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह संप्रभु अफगानिस्तान के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धित बना हुआ है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि हम और हमारे अफगान साझेदार संपूर्ण रूप से संप्रभु अफगानिस्तान के लक्ष्यों और अपनी साझा रणनीति को लेकर प्रतिबद्धित हैं।

एक ऐसा अफगानिस्तान हो जहां अलकायदा के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं हो और वह अपनी सुरक्षा के लिए खुद जिम्मेदार बने। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि राष्ट्रपति ने वहां के लिए एक एक नीति बनाई है। इसके तहत हम अफगान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। हम सुरक्षा जिम्मेदारी को अफगान बलों के हाथ में दे रहे हैं।

कर्नी ने एक समाचार पत्र की उस रिपोर्ट पर कोई जवाब नहीं दिया जिसमें कहा गया था कि सीआईए ने अफगानिस्तान राष्ट्रपति हामिद करजई को मासिक तौर पर सूटकेसों में धन दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 10:23

comments powered by Disqus