Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 10:23
अमेरिका ने कहा है कि वह संप्रभु अफगानिस्तान के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धित बना हुआ है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि हम और हमारे अफगान साझेदार संपूर्ण रूप से संप्रभु अफगानिस्तान के लक्ष्यों और अपनी साझा रणनीति को लेकर प्रतिबद्धित हैं।