अमेरिका से परमाणु वार्ता में हुई प्रगति - Zee News हिंदी

अमेरिका से परमाणु वार्ता में हुई प्रगति



सियोल: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण पर अमेरिका के साथ इस सप्ताह उसकी बातचीत में प्रगति हुई है और दोनों पक्ष आगे और बैठकें करेंगे।

 

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने प्योंगयांग की आधिकारिक संवाद समिति से कहा कि यह बातचीत एक दूसरे की समझ को मजबूत करने में मदद किया है और एक श्रंखलाबद्ध प्रगति हुई है।

 

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने आगे भी संपर्क बनाए रखने, विश्वास बहाली के लि못 लंबित मुद्दों पर बातचीत जारी रखने का फैसला किया। इस बीच, उत्तर कोरिया ने दोहराया है कि छह सदस्यीय परमाणु बातचीत बिना किसी शर्त के शुरू होनी चाहिए। उत्तर कोरिया की इस शर्त का अमेरिका और उसके सहयोगी विरोध करते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 23:58

comments powered by Disqus