‘अमेरिका हमारी मारक क्षमता के दायरे में’

‘अमेरिका हमारी मारक क्षमता के दायरे में’


प्योंगयांग : उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिका उसके रणनीतिक बलों की मारक क्षमता के दायरे में है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय-रक्षा आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया के रणनीतिक बलों ने कोरियाई द्वीप, जापान, गुआम में तैनात अमेरिकी बलों तथा यहां तक कि अमेरिकी भूभाग को भी अपनी मारक क्षमता के दायरे में ले लिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 11:33

comments powered by Disqus