Last Updated: Monday, July 22, 2013, 11:20
ज़ी मीडिया ब्यूरो वाशिंगटन : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन सोमवार को भारत की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। वह आज शाम अपनी पत्नी जिल के साथ नई दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद वह महात्मा गांधी को समर्पित संग्रहालय गांधी स्मृति जाएंगे।
बिडेन नई दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मिलेंगे और मुंबई में उद्योग एवं छात्र समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह एशिया प्रशांत क्षेत्र की अपनी एक सप्ताह लंबी यात्रा के अंतिम पड़ाव यानी कि सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मुंबई में वह अमेरिका-भारत के संबंधों पर व्याख्यान देंगे और उद्योग समुदाय तथा छात्रों से मुलाकात करेंगे।
व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया कि यह यात्रा क्षेत्र के भीतर हमारी साझेदारी को मजबूत करने और एशिया-प्रशांत के प्रति अमेरिकी विदेश नीति को फिर से संतुलित करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि का महत्वपूर्ण अवसर है। बिडेन की इस यात्रा के जरिए सितंबर-अक्तूबर में होने वाली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमेरिका यात्रा के लिए जमीन तैयार होने की उम्मीद है।
भारतीय प्रधानमंत्री की इस यात्रा में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी बैठक होने की उम्मीद है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, अपनी इस यात्रा में बिडेन आज अपने भारतीय समकक्ष हामिद अंसारी से आधिकारिक मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे।
अपनी इस यात्रा के दौरान बिडेन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात कर आर्थिक विकास, व्यापार, ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और शिक्षा एवं नवाचार के क्षेत्र में निवेश जैसे विभिन्न मुद्दों पर भारत अमेरिका साझेदारी पर चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के साथ अपनी बैठक में बिडेन आर्थिक एवं रणनीतिक अवसरों के दोहन के लिए घनिष्ठ सहयोग के अलावा विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ उनके आधिकारिक निवास पर वार्ता करने से पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगे। मुंबई के लिए रवाना होने से पहले बिडेन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे और उपराष्ट्रपति द्वारा हैदराबाद हाउस में आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।
First Published: Monday, July 22, 2013, 09:42